Uncategorized जयपुर

छापते थे मनोरंजन नोट, 2 गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने भारतीय मुद्रा की तरह मनोरंजन मुद्रा छापकर लोगों से ठगी और लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा है. इनके पास से 4 करोड़ 77 लाख रुपये के फर्जी नोट पकड़े गए हैं. शहर के माणक चौक थाना पुलिस ने जाली नोटों की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और इलाके से 4 करोड़ 77 लाख रुपये के फर्जी मनोरंजन नोट बरामद किए पुलिस ने मौके से दो शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से नकली पिस्टल, एटीएम, सहकारिता समिति के पट्टे, फर्जी सील सहित हथियार बरामद किए गए हैं.

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 766