अथॉरिटी कमेटी का गठन करने के साथ जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवा लेने को मुख्यमंत्री के नाम विधायक ने लिखा पत्र
उज्जैन। म.प्र. जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश संरक्षक व उज्जैन जिले की तराना तहसील के विधायक महेश परमार ने प्रदेश के 51,953 जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रदेश सरकार के वचन पत्र 19.11 के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी बनाने के लिए म.प्र. जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बी.एल. प्रजापति द्वारा प्राप्त मांग पत्र व सुझावों के संबंध प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से विधायक परमार ने मुख्यमंत्री को लिखा कि – म.प्र. शासन के प.क्र. एफ-10/228/2008/17/मेडि-2 भोपाल 4 मार्च 2008 को गठित समिति को आवश्यक संशोधन के साथ प्रभावी बनाते हुए अथवा नवीन अथॉरिटी कमेटी का गठन करते हुए जनस्वास्थ्य रक्षकों को आंगनवाड़ी सह-ग्राम आरोग्य केन्द्रों के साथ जोड़ा जाए व प्राथमिक उपचार सहायता के लिए जनस्वास्थ्य रक्षकों को अधिकृत स्वीकृति के आदेश प्रदान किये जाए। यदि सरकार द्वारा म.प्र. जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन की मांग व सुझावों पर सकारात्मकाता से विचार किया जाता है तो म.प्र. विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी वचन पत्र के वचन संख्या 19.11 में दिये गये वचन की लक्ष्यपूर्ति करना बड़ा ही सरल हो जाएगा। सरकार का यह निर्णय जनस्वास्थ्य रक्षकों व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा योजना दोनों के लिए संजीवनी साबित होगा एवं पूर्व कांग्रेस शासन काल में प्रशिक्षित जनस्वास्थ्य रक्षकों के साथ भाजपा शासन में किये गए भेदभाव और हमारी सरकार द्वारा इनके प्रति किये गये न्याय की मोहर लग जायेगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बी.एल. प्रजापति ने विधायक परमार का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रदेश के सजग मिडिया को उपरोक्त जानकारी से अवगत कराते हुए आग्रह किया है कि जनस्वास्थ्य रक्षकों की मांग के संबंध में सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।