टेलीविज़न देश

चंदू ने भूरी संग रचाई शादी! तस्वीर पर लिखा- क्या करेगा कपिल

कपिल शर्मा शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में इस वीकेंड प्रस्थानम की टीम प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस बीच शो के चहेते किरदार चंदन प्रभाकर और स‍िमोन चक्रवर्ती की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें चंदू चायवाला का रोल करने वाले चंदन प्रभाकर दूल्हा और स‍िमोन चक्रवर्ती दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. लेकिन इस तस्वीर में चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा के नाम खास कमेंट लिखा है.जब दूल्हा-दुल्हन राजी, तो क्या करेगा काजी.