देश

PM मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी सिंगर के बुरे दिन

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा के बुरे दिन शुरू हो गए हैं और उनके जेल जाने की नौबत आ गई है. भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले से बौखलाकर रबी पीरजादा ने अजगर समेत कई सांपों के साथ वीडियो बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दी थी और कहा था कि ‘मैं, एक कश्मीरी महिला, भारत के लिए अपने सांपों के साथ तैयार हूं’ ये उपहार वास्तव में मोदी के लिए हैं.’पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वन्यजीव संरक्षण और उद्यान विभाग ने रबी पीरजादा के ब्यूटी सैलून पर विदेशी जानवरों को रखने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. विभाग ने वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए लाहौर की एक स्थानीय अदालत में रबी पीरज़ादा के खिलाफ चालान भी पेश किया है