IND vs SA: T-20 में खलल डाल सकती है बारिश
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. सभी की निगाहें मौसम पर हैं. यहां आसमान पर बादल छाए हुए हैं. राहत की बात यह है कि रविवार को धर्मशाला में दोपहर में बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि मैच शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. इस बीच मैदान गीला होने की वजह से ग्राउंड स्टाफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.भारतीय टीम शुक्रवार को धर्मशाला पहुंची थी. खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में होने वाले पहले T20I मैच से एक दिन पहले इंडोर प्रैक्टिस की. शनिवार को ग्राउंड स्टाफ मैदान पर कवर्स लगाने में व्यस्त दिखे और कप्तान विराट कोहली भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छाता लेकर निकल गए थे.