अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज 14 वॉ युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन इंदौर में – मनीष शर्मा
नीमच\- 22 दिसंबर (रविवार )2019 को देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में अखिल भारतीय गुर्जर ब्राह्मण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है
प्रांतीय गुर्जर गौड ब्राहमण समाज युवक संघ के प्रदेश महामंत्री मनीष शर्मा ने समाज के इस सम्मेलन में अधिक से अधिक सामाजिक बंधुओं से परिचय सम्मेलन में सहभागिता दर्ज करने का आह्वान किया है यह 1 दिवसीय सम्मेलन इंदौर मैं आयोजित होने जा रहा है
समाज के प्रदेश महामंत्री श्री शर्मा ने आगे बताया की यह सम्मेलन श्री गुर्जर ब्राह्मण नगर सभा (रजि.) ,इन्दौर के तत्वाधान में समाज के विवाह योग्य युवक /युवतियों के अभिभावकों तथा विधुर ,विधवा ,दिव्यांग ,अधिक आयु वाले ,तलाकशुदा प्रत्याशियों का विशाल *14 वॉ अखिल भारतीय अभिभावक (परिचय ) सम्मेलन, रविवार , 22 दिसम्बर 2019 को प्रातः 8:00 बजे से, स्थान :- गुरु अमरदास हॉल , चोइथराम हॉस्पिटल के पास , माणिक बाग रोड इंदौर,* पर भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर परिचय -पुस्तिका *”सुप्रयास ” मे नि:शुल्क प्रविष्टी प्रकाशन हेतु वेबसाइट www.gurjargaudindore.com* पर ऑनलाइन भर सकते हे या वेबसाइट पर उपलब्ध प्रविष्टी फार्म डाउनलोड करके दिये गये पतों पर डाक /कोरियर से अथवा *e:mail :gurjargaudindore@rediffmail. com* पर कर सकते हे अथवा युवक /युवती की ऑनलाइन प्रविष्टी देनें हेतु सिधे यहाँ क्लिक कर अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते है
समाज प्रदेश महामंत्री मनीष शर्मा ने कहा की यह समाज का 14 परिचय सम्मेलन मैं ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ सम्मेलन प्रविष्टि और पंजीयन सभी निशुल्क रखा गया है यह आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होकर युवक-युवतियों के परिचय को और अधिक सहज बनाने में कारगर होगा ताकि अपना जीवनसाथी का चुनाव मन मुताबिक कर सके