उज्जैन

बार एसोसिएशन साथ ही समाधान की मांग की

 उज्जैन\बार एसोसिएशन उज्जैन एवं भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के सभी वकील सदस्य एवं पदाधिकारीगण उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा से मेला कार्यालय मिलने पहुंचे और रजिस्ट्री कार्य में आ रही दिक्कतों के विषय में चर्चा की ।साथ ही समाधान की मांग की ।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक यादव एवं सचिव प्रकाश चौबे समेत पंजीयन एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बंसल एवं सचिव सुरेंद्र मरमट समेत रवि मित्तल, योगेश शर्मा, आशिष अग्रवाल ,ज्ञानेंद्र माथुर,भुपेन्द्र उपाध्याय, राजेन्द्र बंसल, दिलीप चौहान, राकेश गेहलोत, नवीन सोडानी,गौरव जैन, नीरज सक्सेना, राजेन्द्र पालरेचा, समेत तमाम सर्विस प्रोवाइडर्स ने कलेक्टर से कहा कि,,,,रजिस्ट्री कार्य मे मनमानी चल रही है,, वार्ड विभाजन सुविधा अनुसार उप पंजीयकों ने कर लिया है,,आम जनता बाहर से आती है ,,जो परेशान होती है।।
इस वार्ड विभाजन को खत्म करवाया जाए। सर्विस प…