बिहार

लापरवाही: डॉक्टर ने हाइड्रोसील की जगह कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन, पैर में रॉड भी लगा दी

(देवराज सिंह चौहान) गया : बिहार के गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. मरीज आया था हाइड्रोसील का ऑपेरशन कराने के लिए लेकिन डॉक्टर की लापरवाही का आलम तो देखिए कि उन्होंने दाएं पैर का ऑपेरशन कर रॉड लगा दिया.

गया के परैया प्रखंड के पुनाकला गांव निवासी भुवनेश्वर यादव सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर को उन्होंने अपनी पीड़ा बतायी और हाइड्रोसिल ऑपेरशन कराने की बात कही. बीमारी के अनुसार उन्होंने पर्चा भी कटवाया.

जब मरीज को सर्जरी वार्ड लाया गया तो उस वक्त उसे यही लग रहा था कि अब परेशानी दूर हो जाएगी. लेकिन हाइड्रोसिल का ऑपेरशन न कर सर्जन ने दाहिने पैर का ऑपेरशन कर दिया. यहां तक कि उसके पैर में रॉड भी लगा दिया गया. जब मरीज ने देखा तो होश उड़ गए. मरीज ने बताया कि शरीर को सुन्न कर देने के बाद पता ही नहीं चला कि डॉक्टर कहां ऑपेरशन कर रहा है.जब इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को मिली तो उन्होंने भी अजीबोगरीब जबाब देकर सबको हैरत में डाल दिया है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि हाइड्रोसिल का ऑपेरशन से पहले उसके पैर का ऑपेरशन जरूरी हो. अब किस परिस्थिति में सर्जरी की गई है यह तो सर्जन ही बताएंगे. उन्होंने कहा कि मरीज के पैर में सूजन था. इससे इन्फेक्शन हो सकता था, शायद इसलिए पहले पैर ऑपरेशन किया गया हो. यदि गलत ऑपेरशन हुआ होगा तो कार्रवाई की

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 775