क्षिप्रा की तर्ज पर हुई महाआरती, भेरू चौक पर 10 दिवसीय गणेशोत्सव का हुआ श्रीगणेश
उज्जैन। कुंवर केसरिया ग्रुप उज्जैन के तत्वावधान में 8 वर्षों की परंपरानुसार आयोजित किये जा रहे गणेशोत्सव का शुभारंभ 2 सितंबर को भेरू चौक, उर्दूपुरा, उज्जैन पर हुआ। ग्रुप के मीडिया प्रभारी अजय गेहलोत के अनुसार इंदौर से मंगाई गई 11 फीट की प्रभु श्री गणेशजी की चित्ताकर्षक प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से की गई। पश्चात रात्रि 8 बजे पार्षद व ग्रुप संरक्षक श्रीमती प्रेमलता राधेश्याम गेहलोत के आतिथ्य में क्षिप्रा की तर्ज पर 4 पंडितों द्वारा महाआरती की गई। पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। गेहलोत के अनुसार ग्रुप द्वारा 10 दिवसीय गणेशोत्सव में सुंदर कांड, भजन संध्या सहित अन्य धार्मिक, रचनात्मक व सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे।