देवास

इंडिया बुक ऑफ रिकाड में दर्ज हुआ अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन का नाम 

देवास। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देवास शाखा अध्यक्ष अरुणा सोनी ने बताया कि  अंगदान जागरूकता के लिए मल्हार स्मृति मंदिर से भव्य रैली निकाली गई पूरे भारत में अंगदान जागरूकता की यह रैली हमारी संस्था से 15 प्रदेशों से 300 शाखाओं द्वारा यह रैली 31 अगस्त को एक साथ निकाली गई । विधायक गायत्री राजे पवार ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ करते हुए हमारे साथ रैली में अपनी भागीदारी दी।  विधायक पवार ने कहा की आपकी संस्था अंगदान जागरूकता के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना वह बहुत बड़ी बात है ।राष्ट्रीय पश्चिमाञ्चल उपाध्यक्ष सुमन मूंदड़ा ने धन्यवाद देते हुए कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है शरीर का प्रत्येक अंग बहुत ही महत्वपूर्ण है आपका एक अंग किसी की जान बचा सकता है मरणोपरांत अपने मुख्य अंगों का दान करें ताकि किसी आवश्यक रोगियों को नया जीवन मिल सके अंगदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं है। संस्था की सचिव  मीना गगरानी  कोषाध्यक्ष  शशि खंडेलवाल  एवं संस्था की  समस्त बहनों ने  इस रैली में सम्मिलित पार्षद लाइनेस क्लब, भारत विकास परिषद, वैश्य समाज, खंडेलवाल  समाज, ब्राह्मण समाज, सोनी समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, जैन समाज, विजयवर्गीय समाज, ब्लाइंड स्कूल आदि की समस्त बहनों को  रैली  की सफलता के लिए धन्यवाद दिया