मुंबई

LPG प्लांट में लगी भीषण आग, CISF के 3 जवानों सहित पांच की मौत

(देवराज सिंह चौहान)  मुंबई: नवी मुंबई से सटे उरण स्थित एलपीजी प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. इस घटना में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में सीआईएसएफ के तीन जवानों की मौत हो गई है. वहीं 1 जवान गंभीर रूप से घायल भी है. आग में तीन अन्य ओएनजीसी के कर्मचारी भी झुलसे हैं. घायल कर्मचारियों को ओनजीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.

आग मंगलवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर लगी. यहां ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी गई. सुरक्षा के दृष्टि से तकरीबन एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है. एलपीजी प्लांट के आसपास न जाने की हिदायत दी गई है.
आग लगने के कारणों का अभी पता नही हैं. ओएनजीसी और दमकलकर्मियों की टीम आग बुझाने में लगी है. डेढ़ घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.