देवास

गौमाता के लिेये दिया पशु आहार

देवास। पर्वाधिराज पर्युषण संवत्सरी महापर्व पर श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में विराजमान साध्वी श्री सुधर्म गुणा श्री जी म.सा के शुभाषीर्वाद से श्री आदेश्वर जैन प्राचीन मंदिर में मुम्बई से पधारे  परम् आराधक पूर्वांश भाई , मीत भाई एवं स्थानक महावीर भवन में  महा मंडलेश्वर से पधारे प्रधान आराधिका डॉ श्री निधि जैन की प्रेरणा से  पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर जीवदया के क्षेत्र में कार्य कर रही  सक्षम जीवजन संस्था के अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन के नेतृत्व में शंकरगढ़ स्थित गोशाला में गोमाता के लिए खली, पशुआहार  का (स्वामीवत्सल्य ) जीवदया का कार्य किया । इस अवसर पर संस्था सचिव नितिन जैन, कोषाध्यक्ष रितेश जैन  , दिनेश जैन, राहुल जैन, गिरीश जैन, विकास जैन, मांगीलाल जैन, हिमांशु जैन, हर्षित जैन, आशीष जैन, प्रितेश संचेती, राजेश सोनी, हरीश जैन, मोक्ष जैन, पीयूष जैन, मदानलाल आदि उपस्थित थे।