400000 से भरा बैग ,चाकू की नोक पर छीना,
उज्जैन । उज्जैन जिले की नागदा तहसील के ग्राम उन्हेल के पास उन्हेल इंगोरिया चौराहे से 1 किलोमीटर आगे नकाबपोश लुटेरों ने 30 नंबर बीड़ी के सेल्समैन के साथ चार लाख की लूट की गई ।नकाबपोश लुटेरे दो गाड़ी मोटरसाइकिल पर सवार थे लुटेरे सेल्समैन ड्राइवर को चाकू की नोक पर लूटा लुटेरे बड़े शातिर थे दो गाड़ी मोटरसाइकिल पर चार नकाबपोश लुटेरों ने दो गाड़ी में से एक गाड़ी चालू और दूसरी गाड़ी बंद थी चारों दो गाड़ी पर सवार थे बंद गाड़ी चालू गाड़ी मोटरसाइकिल को चालक धक्का लगा रहा था । जैसे ही लुटेरे पिकअप वाहन के करीब आए बन्द मोटरसाइकिल को पिकअप वाहन के सामने गिरा दिया जिससे पिकअप वाहन चालक ने पहले से ही कम गति से चल रहा था अपना वाहन वहां रुकते ही दो लुटेरे एक मुनीम की तरफ दूसरा लुटेरा ड्राइवर की और लपककर पीकपवेन की चाबी निकाल ली जब तक दूसरे लुटेरा ₹400000 से भरा बैग छीन चुका था चारों लुटेरे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये एवं पीकब वेन की चाबी भी ले गए । उक्त पूरा मामला 3:30 से 4:00 के बीच लूट की घटना को अंजाम दिया गया इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पिक अप का ड्राइवर उज्जैन निवासी हैं उक्त ड्राइवर आज बदली पर वेन लेकर गया था । इस वेन का पुराना ड्राइवर आज छुट्टी पर था । उन्हेल पुलिस जुटी है सर गर्मी से लुटेरों की तलाश में।