ग्वालियर

ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर पोस्टर वार

(देवराज सिंह चौहान) ग्वालियरः मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी रस्सकशी का दौर शुरू हो चुका है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक खुलकर पोस्टवार करते दिखाई दे रहे है. ग्वालियर की सड़कों पर कांग्रेस नेता द्वारा पोस्टर लगाया गया है जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की गई है कि वह बिना किसी दवाब में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपे.

ऐसा बताया जा रहा है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सोनिया गांधी के लिए होर्डिंग में संदेश जारी किए गए है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी किसी के दबाव में ना आएं मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को बनाएं’

गौरतलब है कि प्रदेश के कई विधायक व मंत्री सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग जाहिर कर चुके है .
बता दें कि मध्‍य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक खबर तेजी से चल रही है. कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अल्टीमेटम दिया है. दावा किया जा रहा है कि अपने अल्‍टीमेटम में उन्‍होंने सोनिया गांधी से कहा है कि अगर उन्‍हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वह इस्तीफा दे देंगे और पार्टी भी छोड़ देंगे.

इस पूरे प्रकरण में मध्‍य प्रदेश सरकार की कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रद्यूमन सिंह तोमर ने कहा है कि यह केवल अफवाह है, सिंधिया जी पद की लालसा में कभी नहीं रहते है. वह सिर्फ समाजसेवा के लिए राजनीति करते हैं. कुछ लोग हैं, जो ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोगों की भावना है कि सिंधिया जी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाए.प्रद्यूमन सिंह का कहना है उनके समर्थक उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सिसासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच कमलनाथ खुद आज सोनिया गांधी से इसी मसले को लेकर मिले हैं.