कोलकाता

एसटीएफ ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी संगठन JMB का संदिग्ध

(देवराज सिंह चौहान) कोलकाताः पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (JMB) के एक एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा पुख्ता जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी सुबह 10 बजे कोलकाता के ईस्ट कैनाल रोड पर गजनबी के पास की गई. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम अब्दुल कशीम उर्फ कशीम बताया जा रहा है और इसकी उम्र 22 साल है.

यह संदिग्ध पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में दुरमुत गांव का रहने वाला है. पुलिस ने अब्दुल कशीम के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध के द्वारा जेएमबी और उसके अन्य एक्टिव सदस्यों के बारे किए गए खुलासे के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अब्दुल काशीम को कोलकाता के एलडी चीफ मेट्रोपॉलिटेन मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.