पत्रकार का चुनाव में निर्वाचित होना सबसे मुश्किल होता है : राठौड़
उज्जैन। किसी पत्रकार का चुनाव में निर्वाचित होना सबसे मुश्किल काम होता है। फिर भले ही वह चुनाव किसी भी प्रकार का हो। पत्रकार से लोग कितना जुड़े हुए हैं, यह चुनाव के समय ही पता चलता है। यदि आज मैं अनाज तिलहन व्यवसायी संघ उज्जैन के चुनाव में विजयी हुआ हूँ और सहसचिव पद पर हूँ तो यह सब आप पत्रकारों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।
यह बात श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर ने उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। फ्रीगंज स्थित एच.आई. मीडिया कार्यालय पर श्री राजेन्द्र राठौर के अनाज तिलहन व्यवसायी संघ में चुनाव में विजयी होने व सहसचिव पद पर निर्वाचित होने पर एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संभागीय पदाधिकारी युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वे वर्षों से राजेन्द्र राठौर से जुड़े रहे हैं। कैलाश सिसोदिया ने श्री राठौर के संभागीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। साळी समाज के अध्यक्ष विजय घाटे ने समाज की ओर से श्री राठौर को शुभकामनाएँ प्रेषित की। संघ सदस्य अभिजीत दुबे ने कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन की परम्परा शुरू करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र गिरी ने किया। इस अवसर पर संघ के संभागीय कोषाध्यक्ष अरुण राठौर, जिला कोषाध्यक्ष हेमन्त भोपाळे, ब्रजेश परमार, निरंजन मेहता, इंदरसिंह चौधरी, राजेश सारड़ा, राजेश रावत, सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, बहादुरसिंह चौहान, दिनेश चौहान, दारा खान आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।