नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ का पुरस्कार वितरण एवं मिलन समारोह आज
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (सम्बद्ध भामस)द्वारा वाल्मिकी समाज के इष्टदेव जहारवीर गोगादेवजी महाराज के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में आज गोगा नवमी मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन आज 30 अगस्त को गीता भवन स्टेशन रोड पर शाम 7 बजे से किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रगुरू किशोर नाथ महाराज, प्रदेश कांगे्रस महामंत्री प्रदीप चौधरी, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील महेन्द्र घारू, प्रफुल्ल बाली, विक्की बंजारे लाला, विकास पचरोले, शैलेन्द्र मकवाना, सुनील सिहोते, मनीष दावरे, कमलेश भैरवे, आशा बाई बाली आदि ने की।