मिट्टी के गणेश सीखो, सीखाओ कार्यशाला आयोजित
उज्जैन। घर-घर हो मिट्टी के श्री गणेश जी, सिखाने की कार्यशाला का आयोजन एवं फोल्डर का विमोचन सिंधी कॉलोनी धर्मशाला पर दीपज्योति हेल्थ एंड एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं देवी अवंतिका सोसाइटी उज्जैन द्वारा मिट्टी के गणेश सीखो सिखाओ कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर जन जागृति के लिए फोल्डर का विमोचन सोनू गहलोत नगर निगम अध्यक्ष, पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, जोन अध्यक्ष पार्षद श्री संतोष यादव, संस्था अध्यक्ष दीपक जैन द्वारा किया गया। फोल्डर के माध्यम से लोगों को घर-घर मिट्टी के गणेश बिठाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण अर्चना ज्ञानी ने दिया है। इस अवसर पर करुणा शितोले, सचिव संगीता जोगलेकर, रजनी नरवरिया, राजेश कोरान्ने, मनोज मालवीय, पुष्पेंद्र शर्मा एवं सोसायटी सदस्य उपस्थित थे।
Views Today: 10
Total Views: 770