क्या नेता बन बैठे हैं भगवान ? या यह अंधभक्ति है,
18 मार्च 2025 आज इंदौर की सड़कों पर एक पोस्ट की विशेष चर्चा रही इस पोस्ट में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता जी को भगवान विष्णु के रूप में दर्शाया गया है जिसको लेकर सभी आम जनमानस में यह चर्चा रही की क्या अब नेता अपने आप को भगवान समझने लगे हैं ? या यह अंधभक्ति की पराकाष्ठा है नेताओं के अंधभक्त उन्हें यह एहसास दिलाने में लगे हुए कि अब तो वही भगवान है ,भारतीय जनता पार्टी की नीव हिंदुत्व पर आधारित है तो ऐसे में इस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं या कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा देवी, देवताओं का यह अपमान कहां तक सही है अगर यह किसी अन्य पार्टी या नेता द्वारा किया जाता तो यही पार्टी नेता व कार्यकर्ता विरोध में उतर आते, इसका मतलब ( हम करें तो रासलीला दूसरा करें तो हिंदुत्व का अपमान )


Views Today: 10
Total Views: 797