इंदौर

न्याय के रक्षको ने जब लिया कानून अपने हाथ में, इंदौर हाई कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं वकीलों ने किया चक्का जाम

                                           16 मार्च 2025

इंदौर होली के दिन शुक्रवार को परदेसीपुरा में रंग डालने की बात को लेकर राजू गौड़ का वकील अरविंद जैन और उनके बेटों अपूर्व व अर्पित से विवाद हो गया था जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे पुलिस द्वारा इसमें कार्यवाही की गई

इसके विरोध में न्याय के रक्षको वकीलों द्वारा हाईकोर्ट इंदौर के सामने चक्का जाम किया गया  उससे पहले वकीलों द्वारा परदेसी पुरा थाने में भी खूब हंगामा किया गया, प्रदर्शन के दौरान तुकोगंज थाना टीआई जितेंद्र यादव पर नशे में होने का आरोप लगाकर झूम झटकी कर उन्हें रोड पर खूब दौड़ लगवाई गई ,जब एसीपी सेंटर कोतवाली विनोद दीक्षित वहां पहुंचे तो उनकी वर्दी से स्टार तक नोच लिए गए, इसी कड़ी में कुछ आम लोगों के साथ भी मारपीट की गई यह तरीका न्याय के प्रहरियों का कहां तक सही है अब क्या न्याय के रक्षको का ही न्यायपालिका पर से भरोसा उठ चुका है जो उन्हें रोड पर आकर इस तरह का कृत्य करना पड़ रहा है आपके इस आचरण से आम जनमानस में क्या मैसेज जाएगा, अगर इस तरह सभी लोग न्याय प्रणाली को अपने हाथ में लेने लगे तो इस देश की न्याय व्यवस्था का क्या होगा,

पुलिस प्रशासन इतना लाचार व विवश क्यों था? जब आला अधिकारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा था तो वहां तुरंत पुलिस बल क्यों नहीं बुलाया गया,जबकि होली के त्यौहार को देखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स कंट्रोल रूम पर मौजूद था साथ ही हर तरह की मशीनरी भी कंट्रोल रूम पर उपलब्ध थी, क्या वाकई में उस समय टी आई मौके पर नशे में थे और पुलिस द्वारा क्या गलत कार्रवाई की गई थी, अगर ऐसा नहीं था तो पांच पुलिस वालों को सस्पेंड क्यों किया गया यह भी एक जांच का विषय है,

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 796