गौतम ट्रॉफी का शुभारंभ बच्चूखेड़ा में किया गया
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। समाजसेवी विजयसिंह गौतम ने टॉस करवाकर नजरपुर कप्तान जीवन पाटीदार, बोरमुंडला कप्तान नारायणसिंह का हाथ मिलवाकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ करवाया। दीपेन्द्रसिंह चंदेल, दिलीप चावड़ा, राजेश चावड़ा, गोपाल सोड़ावत, दिनेश वर्मा द्वारा गौतम का स्वागत किया गया। गौतम ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विधायक रामलाल मालवीय के मुख्य आतिथ्य में फायनल मैच खेला जाएगा एवं लगभग ३० टीम प्रात: ११ बजे से प्रतिदिन १०-१० ओवर का मैच खेलेगी। प्रतिदिन २ टीम मैच खेलेगी। संचालन राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने किया। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।