झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग को लेेकर दिया जिलाधीश को ज्ञापन
(देवराज सिंह चौहान) देवास। आनंद बाग रेलवे पटरी के आसपास एवं उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे सालों से रह रहे झुग्गीवासियों को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत बल पूर्वक हटा दिया। क्रांतिकारी युवा संगठन (डी.व्हाय.ओ.) द्वारा हटाए गए झुग्गीवासियों को मुआवजा, आवास, रोजगार एवं खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। विनोद प्रजापति ने कहा कि गरीब आदमी तब तक अतिक्रण नहीं करता जब तक सरकार उसे पट्टा नहीं देती सरकार ने जिस तत्परता से इन्हें हटाया है उसी तत्परता के साथ इनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाना चाहिये। आज इन गरीबों को अपने पुनर्वास के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। संगठन ने मांग की है कि झुग्गीवासियों को तोड़ी गई झुग्गी का मुआवजा दिया जाए तथा इनके रोजगार एवं आवास की व्यवस्था की जाए। प्रशासन द्वारा इन्हें अभी रैनबसेरा में रहने के लिए कहा गया है। लेकिन झुग्गीवासी यहां रहने को तैयार नहीं है क्योंकि यहां इतने सारे लोगों का एक साथ रहना संभव नहीं है। प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इनके आवास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर रोहित राठौर, विजय मालवीय, जफर अली, अश्वद शेख, अब्दुल शाह, आनंद राजे, संजू आदि सहित बड़ी संख्या में झुग्गीवासी उपस्थित थे।