महाकाल मंदिर में शिवशक्ति महायज्ञ प्रारंभ
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। मोक्ष दायिनी अवंतिकापुरी उज्जैन में 13 फरवरी से 17 फरवरी 2020 तक श्री सग्रहमख मृत्युंजय शिवशक्ति महायज्ञ एवं ललिताअर्चनम दिव्य अनुष्ठान पंच दिवसीय पंचकुंडात्मक महायज्ञ महाकाल परिसर के प्रांगण में परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर, चारधाम मंदिर व परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी चिन्मयानन्द जी सरस्वती, विद्याधाम इंदौर यज्ञाचार्य आचार्य श्री प्रशांत अग्निहोत्री श्री श्री विद्याधाम इंदौर के सान्निध्य में प्रारम्भ हुआ।
शिव महायज्ञ में आचार्य ब्रह्मचारी प्रशांत जी अग्निहोत्री ने बताया शिव नवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल मंदिर के प्रांगण में शिव शक्ति महायज्ञ का शिव संकल्प किया गया। इसमें प्रथम दिवस गणपति पूजन, पंचाग कर्म, मण्डल स्थापना, अग्नि स्थापना पश्चात् ग्रह शांति यज्ञ, रुद्र यज्ञ, महाआरती व प्रसादी वितरण किया गया। यह जानकारी अरविन्द व्यास ने दी।
Our Visitor







