गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिला कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली
भरतपुर: जिले में महिला कांग्रेस ने सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध रैली निकाली. साथ ही महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है.
महिला कांग्रेस ने सिलेंडर के दामों में वृद्धि के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली, जिसमें महिलाएं हाथों में सिलेंडर और उपले लेकर विरोध करती दिखाईं दी.
वहीं, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रिंकी सिंह ने मोदी सरकार को महिला विरोधी सरकार का आरोप लगाया है. रैली शहर के कुम्हेर गेट से शुरू हुई और जिला कलेक्ट्रेट पर रैली का समापन हुआ. रैली में महिलाओं के हाथों में बीजेपी विरोधी तख्तियां भी दिखाई दीं. महिलाओं ने जिला कलेक्टर को महंगाई के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा है.
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रिंकी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता और प्रदेश अध्यक्ष रिहाना रियाज के नेतृत्व के निर्देशानुसार ये रैली निकाली जा रही है. रिंकी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के ऊपर कुठाराघात कर रही है.
मोदी सरकार महिला विरोधी सरकार है
उज्ज्वला योजना पूरी तरह से विफल है क्योंकि सरकार ने घरों में कच्चे चूल्हे का उपयोग बंद करने की बात कही थी. उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने की बात कही गई लेकिन उस योजना को भूल कर मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर पर 150 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी. इससे यही सिद्ध होता है कि मोदी सरकार महिला विरोधी सरकार है.
वहीं, रिंकी सिंह से कांग्रेस सरकार द्बारा बिजली पर पैसे बढ़ाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई निकल गई.