भोपाल

बॉन्ड की शर्तें न मानने वाले 406 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है रद्द

भोपाल: (देवराज सिंह चौहान)  मध्य प्रदेश सरकार बॉन्ड की शर्तें पूरी किए बिना चले जाने वाले 406 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर सकती है. सरकार ने करीब 4500 डॉक्टर्स को नोटिस भेजा था जिसके जवाब में कुछ ने बॉन्ड का पैसा जमा किया तो कुछ ने जवाब में एनओसी भेज दी. जबकि 406 डॉक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इनपर कार करते हुए सरकार इनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी में है. ये डॉक्टर्स मेडिकल कॉलेजों से MBBS की पढ़ाई के बाद डिग्री लेकर न तो ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने गए और न ही इन्होंने बॉन्ड की राशि जमा की है.

गौरतलब है कि 406 डॉक्टर ऐसे हैं जिन्हें नोटिस तो भेजा गया मगर रिकॉर्ड में दर्ज पते पर वो लोग नहीं मिले. चिकित्सा शिक्षा विभाग इन डॉक्टरों के नाम प्रकाशित करने की तैयारी कर रहा है. वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग अब इन डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी में है.

दरअसल, चिकित्सा शिक्षा विभाग को जानकारी मिली थी कि साढ़े चार हजार से ज्यादा डॉक्टर ऐसे हैं जो 2002 के बाद प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई पूरी कर बॉन्ड के नियमों का पालन किए बिना ही चले गए. जिसके बाद विभाग की ओर ने 4589 डॉक्टर्स को नोटिस जारी किए जिनमें से 1848 डॉक्टर्स ने नोटिस के जवाब दिए. 406 के नोटिस गलत पता होने के कारण वापस आ गए. नोटिस भेजने के बाद 651 डॉक्टर्स ने अपनी एनओसी जमा की और 485 ने बॉन्ड की राशि जमा करवाई.