उज्जैन

महाकाल मंदिर में ‘अभिषेक जल ’’ को ‘‘मिनरल वाटर’’ में परिवर्तित करेंगे

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन: महाकाल मंदिर में चढ़ाए जाने वाले जल, दूध, दही, को तथा मन्दिर परिसर में विभिन्न पाईप लाईनो से आने वाले पानी को उपयोगी मिनरल वाटर मे परिवर्तित किये जाने की योजना के सम्बंध में तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
यह निर्देश आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने दिये हैं। महाकाल मन्दिर परिसर का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने उन लाईनो को देखा जहां से पानी बाहर आता है तथा अभिषेक जल के सम्बंध में भी मन्दिर व्यवस्था से सम्बन्धित व्यक्तियों एवं डी.डी. बिल्डर्स के यंत्री श्री दुष्यंत दुबे से चर्चा की। आयुक्त ने निर्देशित किया कि अभिषेक जल, दूध इत्यादि को मिनरल वाटर में परिवर्तित किये जाने सम्बंधी योजना के सम्बंध में शीघ्र प्रस्ताव दंे ताकि इस पर विचार कर मन्दिर समिति से परामर्श कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।