Uncategorized उज्जैन

आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने सीवरेज लाईन निरीक्षण किया

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग सीवरेज लाईन कार्य योजना का स्थल निरीक्षण करते हुए लालपुल, नृसिंहघाट, कर्कराज, रामघाट, हरसिद्धी, महाकाल मन्दिर एवं आस पास के क्षैत्रों का सीवरेज लाईन की दृष्टि से निरीक्षण किया। आपने निर्देशित किया कि लालपुल ब्रिज के नीचे से सीवरेज लाईन का कार्य आरंभ करने से पूर्व रेल्वे से सम्पर्क कर उनकी सहमति प्राप्त करें। इसी के साथ ही क्षिप्रा नदी से लगे क्षैत्रों में सीवरेज कार्य में इस बात का ख्याल रखा जाए कि क्षिप्रा तट/घाट क्षैत्र प्रभावित ना हो।
*समूचित सफाई एवं निर्माल्य कुण्ड का उपयोग*
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निर्देशित किया कि रामघाट क्षैत्र की समूचित सफाई सुनिश्चित की जाए। निर्माल्य कुण्डों को दो भागों में विभक्त किया जाए उनमें से एक भाग में निर्माल्य सामग्री तथा दूसरे भाग में कपड़े डाले जाने हेतु श्रद्धालुओं को प्रेरित करंे।