राष्ट्रीय कवि ब्राह्मण रत्न पंडित श्री सत्तन गुरु के जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया
इंदौर ( मुकेश शर्मा )राष्ट्रीय कवि ब्राह्मण रत्न पंडित श्री सत्तन गुरु के जन्मदिवस संध्याकालीन कार्यक्रम में भजन सम्राट श्रीधर झरकर छोटे पागल बाबा ने भजनों के रस में भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर गुरुवर सत्तन जी के परम शिष्य कवि एवं गीतकार श्री कैलाश जी जैन का सनी उपासक महामंडलेश्वर श्री श्री दादू जी महाराज देश आये कवि गणों कवित्री यों ने एवं साहित्यकारों ने कलमकारो ने सत्तन गुरु शिष्य मंडल के साथ श्री कैलाश जी जैन का साल श्रीफल से सम्मान किया साथ ही भजन सम्राट श्रीधर झर कर जी का सत्तन गुरु शिष्य मंडल ने साल श्रीफल से सम्मान किया आयोजन में संत जन सामाजिक संस्थाएं अखाड़ों के खलीफा साहित्यकारों राजनेताओं की उपस्थिति में यह आयोजन सफल आयोजन संपन्न हुआ सत्तन गुरु शिष्य मंडल एवं जागृत जनता मंच जाजम सभी के प्रति आभार की अभिव्यक्ति की आप सभी का स्नेह प्रेम सदा बना रहे सत्तन गुरु शिष्य मंडल