सड़क हादसे में एक परिवार के 9 लोगों की मौत
मंदसौर:(देवराज सिंह चौहान) राजस्थान के भीलवाड़ा के पास बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जीप और बस की टक्कर में मंदसौर के 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 6 पुरुष हैं. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार की रात 11 बजे हुआ. सभी जीप में सवार थे. मृतक भीलवाड़ा से एक शादी समारोह से लौट रहे है तभी उनकी जीप की रोडवेज की एक बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखचे उड़ गए. यह हादसा बस को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ.
बताया जाता है कि हादसे का शिकार लोग मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के पास संधारा के त्रिलोक पंडित परिवार के हैं. ये शादी समारोह में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे.
इस हादसे के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही.