Uncategorized भोपाल

लाखों की हेराफेरी, सरपंच समेत 8 पर FIR दर्ज

भोपाल: (देवराज सिंह चौहान) बैरसिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ग्राम पंचायत कढ़ैया चंवर के सरपंच समेत 8 लोगों पर फर्जीवाड़ा कर मोटी रकम हड़पने का आरोप है. दरअसल कढ़ैया चंवर के सरपंच, पंचायत सचिव, पंचायत समन्वय अधिकारी, समेत आठ कर्मचारियों ने 21 जीवीत लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और 9 लड़कियों का फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाकर मिलने वाली सारी राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली.

आपको बता दें कि जिनका मृत्यु प्रमाण बनाया गया है उनके आश्रितों को मिलने वाली राशि दो -दो लाख रूपए है और साथ ही इन लागों ने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाकर 51-51 हजार रुपए हड़प लिए हैं. खबर है कि ये लोग फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर भी एक लाख रुपए की राशि निकाल चुके हैं.

गौरतलब है कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा जनपद पंचायत सीईओ उपेंद्र सेंगर द्वारा की गई एक जांच में किया गया है. जांच में हुए इस खुलासे के आधार पर बैरसिया पुलिस ने सरपंच समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक सरपंच बलराम गुर्जर, सचिव ओमप्रकाश शर्मा, पंचायत समन्वयक अधिकारी हुकुम बाथम, पंचायत समन्वय अधिकारी उमाशंकर त्रिपाठी, पंचायत कर्मी प्रमोद विश्वकर्मा, भगवान सिंह, महेश कुमार और दीप्ति सिंह ने सांठगांठ करके जून 2018 से दिसंबर 2019 के बीच अपने बैंक खातों में ये राशि ट्रांसफर की.

सचिव बलराम गुर्जर के बैंक खाते में 7लाख 19 हजार, प्रमोद विश्वकर्मा के खाते में 25 लाख 19 हजार, भगवान सिंह के खाते में 6 लाख 17हजार ,महेश कुमार के खाते में 8 लाख 73 हजार और दीप सिंह के खाते में 2लाख 57 जमा किए गए हैं. अब तक आरोपियों द्वारा कुल 49.85 लाख रुपए का गबन किया जा चुका है.