उज्जैन देश

राजस्थान के तर्ज पर अब मप्र में भी गुर्जर आंदोलन की सुगबुगाहट ।

उज्जैन ।आज दिनाक 09 फरवरी को देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में मंगलनाथ रोड स्थित सुरभि गार्डन में सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बैसला( पुत्र कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला) मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी, सांसद अनिल फिरोजिया ,पूर्व केंद्र मंत्री डॉक्टर यशवीर सिंह गुर्जर ,पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर पटेल, गुर्जर आरक्षण समिति के महामंत्री शैलेंद्र धबाई, समाज के संत चरण सिंह पंडा जी , गुर्जर स्वाभिमान संघ के प्रदेश मिलन गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित थे।

मंच से कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज हमेशा राष्ट्र हित में सदैव बलिदान देता है,
कर्नल किरोड़ सिंह बैसला के पुत्र श्री विजय बैसला ने कहा कि वे राजस्थान से होते हुए भी मध्य प्रदेश से संबंधित है हरदा उनका ससुराल है इसलिए राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश के गुर्जरों के लिए काम करना हमारी जवाबदारी है जिस प्रकार राजस्थान में 5% आरक्षण और देवनारायण योजना चल रही है उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश के गुर्जर गायरी, धनगर ,देवनारायण के जितने वंशज है उनको यह आरक्षण और देवनारायण योजना का लाभ मिलना चाहिए , सरकार को चेताते हुए बैसला ने कहां की सरकार शीघ्र अतिशीघ्र इस दिशा में कार्य करना चाहिए ।
कर्नल बैंसला ने फोन पर समाज जनों को संबोधित किया वह कहा कि हम तो चाहते है की समाज की राम प्यारी कलेक्टर बने , लेकिन ये राजनेता उसे केवल एक वोटर बनाकर रखना चाहते है , इसी बात है द्वंद युद्ध ।