मुंबई

अवैध रेत खनन पर सख्त कार्रवाई, बम से उड़ाई गईं 31 बोट्स

मुंबई: महाराष्ट्र के कई जिलों से अवैध रेत खनन की कई खबरें आया करती थीं. इस पर अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जाता है कि बारामती के करीब दौंड भीमा नदी में कई दिनों से अवैध रेत का खनन किया जा रहा था. इस पर प्रशासनिक कार्रवाई में रेत निकालने वाले 31 मोटरबोट्स को जिलेटिन के धमाके से तबाह कर दिया गया. इसके साथ ही 6 रेत के ट्रक और जेसीबी मशीनों को भी जब्त कर लिया गया है.

भीमा नदी के किनारे हो रहा था रेत खनन

दौंड के शिरापुर हिंगनी विभाग में भीमा नदी के किनारे अवैध रेत का खनन किया जा रहा था. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जब मिली तो बारामती क्राइम ब्रांच और जलद कृती दल के जवानों ने 31 मोटर बोट्स जब्त किए, साथ ही उसे एक धमाके में उड़ा दिया.

पुणे में भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि पिछले महीने पुणे जिले के यवत तहसील के कागांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां भीमा नदी से अवैध रेत खनन की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा औप 93 लाख रुपये का माल बरामद किया. इस छापेमारी में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

निडर थे बालू माफिया

गौरतलब है कि बारामती के बालू माफिया पुलिस और कानून से निडर होकर खनन को अंजाम दे रहे थे. बारामती के तहसील अधिकारियों पर बालू माफियाओं की ओर से लगातार जानलेवा हमला किए जाने की खबरें आती हैं. इसे देखते हुए बारामती पुलिस समय-समय पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है. इस बार भी पुलिस की ये सख्त कार्रवाई इन अपराधियों को कड़ा संदेश दे रही है.