उज्जैन

पाॅलीथीन मुक्त बाजार हेतु कार्यवाही

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन : श्रीमान आयुक्त महोदय, श्रीमान अपर आयुक्त महोदय, श्रीमान उपायुक्त महोदय व श्रीमान HO महोदय आदेश अनुसार  नागझिरी हाट बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान काफी दुकानदारों में बहुत सुधार आ गया है। लेकिन कुछ दुकानदारो पर 6kg पॉलीथिन पायी गयी जिसे मोके पर जब्त कर 1450/- रु जुर्माने की कार्यवाही की गई। ओर दुकानदारों को पॉलीथिन न यूज़ करने की समझाइश भी दी गयी। कार्यवाही स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीअजय दावरे, दरोगा विजय बाली, मेट अशोक तंवर , फिरोज , जय , विशाल द्वारा की गई।