अपेंडिक्स ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने निकाली सबसे बड़ी आंत, लंबाई जानकर रह जाएंगे हैरान
भीलवाड़ा: जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय (Mahatma Gandhi Hospital) में देश की सबसे बड़ी अपेंडिक्स आंत ऑपरेशन में निकाली गई है.
इस आंत की लंबाई 21.5 सेमी. तक है और अब तक देश में 20.5 सेमी. तक लंबी ही आंत निकाली गई है. चिकित्सक इसे गिनीज बुक में भी अंकित करवाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं, ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में भी सुधार है.
महात्मा गांधी चिकित्सालय के सर्जन डॉ. सुरेश तिवारी ने कहा कि गुरलां ग्राम निवासी शिव प्रताप को पेट में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसकी जांच में सामने आया कि उसे अपेंडिक्स की समस्या है. इस पर आज ऑपरेशन किया गया तो अपेंडिक्स में अब तक की सबसे लंबी आंत निकली. इस आंत की लंबाई 21.5 सेमी तक थी और यह लीवर तक फैली हुई थी. वहीं सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि यह देश का पहला मामला है, जहां पर इतनी लंबी अपेंडिक्स की आंत निकाली गई है.
इससे पूर्व 2016 में 20.5 सेमी. तक की अपेंडिक्स मिली थी. हम प्रयास करेंगे कि इसे गिनीज बुक में रिकॉर्ड करवाया जा सके.
ऑपरेशन टीम में ये डॉक्टर्स रहे मौजूद
इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेश तिवाड़ी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. अल्का भार्गव, ऑपरेशन थियेटर प्रभारी दिनेश सोनी, महिला नर्सिगकर्मी रूबीना खान, सुरेश नागौरी के सहयोग से इसका ऑपरेशन किया गया.
Views Today: 11
Total Views: 775