ग्वालियर

SAF के जवान ने प्रेमिका संग ग्वालियर किले से कूदकर दे दी जान

ग्वालियर: एक युवक-युवती ने ग्वालियर किले से कूदकर अपनी जान दे दी. युवक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है. वह पुरानी रेशम मिल ग्वालियर का रहने वाला है. इंदौर में 15वीं बटालियन एसएएफ में पदस्थ था. जबकि युवती की पहचान वर्षा वर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया.

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके की फोर्ट व्यू कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि किले की दीवार पर चढ़कर युवती और युवक नीचे कूद गए हैं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को जाकर देखा तो घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी. युवक और युवती की जब तलाशी ली गई तो युवक की जेब से आई कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई. जबकि युवती उसकी प्रेमिका निकली.

युवक अरुण अपने भाई की शादी में शामिल होने ग्वालियर आया था. वहीं 10 दिन पहले यानी 29 जनवरी को उसकी प्रेमिका वर्षा वर्मा की शादी हो गई थी. शुक्रवार अरुण उसे मिलने के लिए ग्वालियर किले पर बुलाया था. जिसके कुछ देर बात दोनों ने किले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि युवक-युवती का प्रेम प्रसंग था इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है.