MLA कमांडो सुरेंद्र ने AAP पर लगाए पैसे लेकर टिकट देने के आरोप, सबूत भी दिए
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, हर रोज नए नए खुलासे भी हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली कैंट से एमएलए सुरेंदर सिंह कमांडो ने टिकट ना मिलने के बाद अब अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमांडो सुरेंद्र ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पैसे लेकर टिकट बांटती है. कमांडो सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पार्टी ने मेरी जगह हारे हुए व्यक्ति को पैसे लेकर टिकट दिया है.
कमांडो के मुताबिक उससे पैसे की मांग की गई तो उसने पार्टी को अपना खेत गिरवी रख और दोस्तो से उधार लेकर 25 लाख रुपये दिए. लेकिन पार्टी ने उससे 3 से 4 करोड़ की मांग की और जब वह इतने रुपये नहीं दे पाया तो आप ने उसका टिकट काट दिया.
कमांडो का आरोप है कि पैसे के बदले में पार्टी की तरफ से चंदे की टिकट भी दी गई थी और कहा गया था कि इससे अपना पैसे पूरे कर लेना. कमांडो ने आरोप लगाया कि जब उसने पार्टी को कहा कि उसके पास करोड़ों रुपये देने के लिए नहीं है तो उससे कहा गया कि सरकार आने के बाद काम करवाने के नाम पर किसी से कमिटमेंट कर उससे पैसे लेकर पार्टी को दे दो और टिकट ले लो. लेकिन जनता के साथ धोखा न करने और ज्यादा पैसा न देने पर उनका टिकट काटा गया.