निगम ने किया गंदगी एवं पाॅलिथिन पाये जाने पर जुर्माना
उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान) आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता एवं श्री योगेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री गय्यूर एहमद, दारोगा श्री अवंतिलाल चैहान एवं अब्दुल हमीद द्वारा झोन क्र. 3 अन्तर्गत चरक भवन, चामुण्डमाता एवं देवास गेट क्षैत्र की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों मंे गंदगी पाये जाने एवं पाॅलीथीन का उपयोग पाये जाने पर राशि रूपये 1500/- का जुर्माना करते हुए पाॅलीथीन जप्ती का कार्यवाही की गई।