प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक की हत्या
पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के ढोभा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बारे में मृतक के पिता ने बताया कि रुपौली के रहने वाले विजय साह ने दो फरवरी को थाने में उनके पुत्र राजा के ऊपर लड़की को लेकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था.
बीते दिनों लड़की के पिता विजय साह ने ही मृतक के घर जा कर उसके पिता से यह कहकर भाग गया कि उसका बेटा कुरसेला अस्पताल में बेहोशी की हालत में पड़ा है. जब मृतक का पिता अस्पताल पहुंचा तो उसका पुत्र बेहोशी की हालत में था. वहां उसका इलाज चल रहा था, लेकिन कल देर रात इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
मृतक के पिता ने लडकी के पिता पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
Views Today: 12
Total Views: 776