कातिल मां की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा क्षेत्र के बिरगहनी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति की बेरोजगारी और ससुराल वालों से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पड़ोसी के बाथरूम में रखकर वहीं बैठी रही. बेटों की हत्या के बाद महिला अपनी पांच साल की बेटी के साथ खुद को भी खत्म करना चाहती थी, लेकिन दोनो बेटों का शव देखकर वो हिम्मत नहीं जुटा पाई.
दरअसल, जांजगीर थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव के बलिराम राम यादव की शादी नैला की रहने वाली रंजीता यादव से हुई थी. शादी के कुछ साल तो अच्छे से गुजरे, लेकिन बाद में बलिराम राम के हाथ से रोजगार छिन गया. जिसकी वजह से रंजीता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वो अपने तीन बच्चों को ठीक से पाल नहीं पा रही थी. आलम ये था कि उसके ससुराल वाले भी इस परिस्थिति के लिए उसे दोषी मान थे.
आर्थिक तंगी की वजह से बलिराम राम यादव और रंजीता के बीच अक्सर झगड़ा होता था, सोमवार को दोनों के बीच खटपट हुई थी. जिसके बाद बलिराम रंजीता को छोड़ने मायके चला गया था. लेकिन आधे रास्ते में ही उसे छोड़कर घर लौट आया. इसके बाद रंजीता भी अपने मायके नहीं गई, वो रात के समय अपने पड़ोसी के खेत में छिप गई. उसकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि उसने अपने दोनों बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन बेटों का शव देखकर वो वो हिम्मत नहीं जुटा पाई.
जानकारी के मुताबिक, रंजीता सुबह तक दोनों बच्चों की लाश के सामने बैठी रही. सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो गांव मे कोहराम मच गया, लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रंजीता को हिरासत में ले लिया और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.