छत्तीसगढ़ रायपुरः

जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने जीता सरपंच का चुनाव, चौंक गए लोग

रायपुर: (देवराज सिंह चौहान) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इसके साथ ही चुनाव के नतीजे भी आ गए. इस बार पंचायत चुनाव में कुछ ऐसे लोगों ने जीत हासिल की है जिनके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. कहीं प्रवासी भारतीय की जीत हुई है तो कहीं पर जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने पंचायत चुनाव में बाजी मार ली है. जानकारी के मुताबिक, बस्तर में बेलारूस में रहने वाले प्रवासी भारतीय ने पंच का चुनाव जीता.

वहीं, रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी नरेंद्र यादव ने लोगों को चैंकाते हुए चुनाव में जीत हासिल की है. आपको बता दें कि नरेंद्र यादव तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव का सरपंच बन गया है. नरेंद्र के खिलाफ कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे. 1540 मतों में से 799 मत लेकर 271 मतों से नरेंद्र ने जीत दर्ज की. गौर करने वाली बात ये है कि उसने जेल में रहते हुए ही चुनाव लड़ने का मन बनाया, नामांकन दाखिल किया और यहीं रहते हुए चुनाव लड़कर जीत हासिल कर ली. इस मामले में है बंदी
साल 2018 में नरेंद्र की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी. नरेंद्र पर पत्नी को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था. इसी मामले में उसे पिछले एक साल से रायपुर सेंट्रल जेल में विचारधीन कैदी के रूप में रखा गया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश जून की कोर्ट में उससे संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है.