पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक नागरिक की मौत, 4 घायल
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) के तंगधार सेक्टर में सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की और गोले दागे.
कुछ गोले रिहायशी इलाकों में गिरे, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने तंगधार, गुरेज, बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में दो फरवरी को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया.