अजमेर: राजस्थान

कांग्रेसी नेता को महंगी पड़ी महिला IAS अधिकारी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

अजमेर: जिले में महिला आईएएस (Indian Administrative Service) अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर की गई टिप्पणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश टंडन (Rajesh Tandon) को भारी पड़ी है. बिना नाम लिए एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए की गई इस टिप्पणी के खिलाफ अजमेर की तीन महिला आईएएस अधिकारियों ने अलग-अलग पुलिस थानों में राजेश टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

इस पूरे मामले की जांच अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप (Kunwar Rashtradeep) ने महिला आरपीएस अधिकारी डॉ. प्रियंका को सौंपी है.

दरअसल, अजमेर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील राजेश टंडन ने पिछले दिनों अपने ब्लॉग में एक महिला आईएएस अधिकारी की अश्लील क्लिप का हवाला देते हुए ब्लॉग लिखा था. इस ब्लॉग के वायरल होने के बाद से ही शहर भर में चर्चा थी कि आखिर कौन सी अधिकारी है, जिसके खिलाफ कांग्रेस नेता ने यह ब्लॉग लिखा है.

अधिकारियों के चरित्र हनन की कोशिश
इस मामले में लगातार हो रही चर्चाओं के बीच 3 फरवरी को अजमेर शहर में पद स्थापित तीन महिला आईएएस अधिकारियों ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाक़ात कर अपनी शिकायत सौंपी. महिला आईएएस अधिकारियों का आरोप था कि टंडन ने महिला प्रशासनिक अधिकारियों के चरित्र हनन की कोशिश की है. इन्हीं आरोपों के साथ मिली शिकायतों को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा संबंधित पुलिस थानों में दर्ज करने के आदेश जारी किए.

महिला को ही दी गई जांच की कमान
अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार, यह एक गंभीर किस्म का मामला है, जिसमें महिला आईएएस अधिकारियों द्वारा शिकायत दी गई है. मामला महिलाओं के चरित्र से जुड़ा होने के चलते इस पूरे मामले की जांच महिला आरपीएस डॉ. प्रियंका को सौंपी गई है. इस मामले की जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी नेता ने नहीं लिखा था नाम
इस पूरे मामले की ख़ास बात यह है कि आरोपी नेता राजेश टंडन ने अपने ब्लॉग में पूरी सावधानी रखते हुए किसी भी महिला आईएएस अधिकारी का नाम नहीं लिखा था. शायद यही वजह रही कि अजमेर में तैनात तीन आईएएस अधिकारियों द्वारा इस मामले में अजमेर एसपी को अपनी शिकायतें दी गई हैं.