झालावाड़: राजस्थान

बेटी भागी तिलमिलाए परिजनों ने प्रेमी के घर की महिलाओं को निर्वस्त्र कर लटकाया

झालावाड़: (देवराज सिंह चौहान)  राजस्थान के झालावाड़ जिले में किशोरी को प्रेमी से साथ भागना प्रेमी के रिश्तेदारों को मंहगा पड़ गया. किशोरी के परिजनों ने लड़के की रिश्तेदार दो महिलाओं और एक पुरूष को अगवाकर सूखे कुंए में बंधक बनाकर रखा और दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी.

लड़की के परिजनों ने लड़के की रिश्तेदार दो महिलाओं और एक पुरूष को मध्य प्रदेश क्षेत्र से अगवा किया. आरोपियों ने बंधकों को झालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र में एक सूखे कुएं में निर्वस्त्र कर लटका दिया और जमकर पिटाई की. आरोपियों ने महिलाओं को इतनी बेरहमी से पीटा कि एक 3 माह की गर्भपती महिला का गर्भपात हो गया. इस दौरान बंधक बनाए केवल चंद नामक व्यक्ति के हाथों में कोयले के अंगारे रखकर जलाया गया.

घटना की जानकारी किसी तरह भालता थाना पुलिस को मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर तीनों बंधकों को मुक्त कराया.

अपहरण कर लाई गई महिला मांगू बाई ने बताया कि मध्य प्रदेश के सेमली गांव के समीप एक कथा का आयोजन था, जहां भालता थाना क्षेत्र के मूचकापूरा गांव निवासी उसके काका की लड़की आई थी. इसी दौरान उसके ससुराल पक्ष के अमरपुरा निवासी एक प्रेमी लड़के के साथ वह युवती फरार हो गई, जिस पर युवती के परिजनों ने शक के आधार पर महिला मांगू बाई तथा उसके मामा केवल चंद और मामी को मध्य प्रदेश स्थित उनके घरों से अगवा कर लिया.

बंधक बने लोगों के परिजनों से मिली सूचना पर भालता थाना पुलिस ने मूचकापूरा पहुंचकर बंधक तीनों लोगों को मुक्त कराया. हालांकि इस दौरान आरोपी लोग मौके से फरार हो गए. अपहरण की घटना मध्य प्रदेश में होने के कारण पूरा प्रकरण खिलचीपुर थाने में दर्ज हुआ. वहीं एक पीड़ित की ओर से भालता थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है.

फिलहाल मध्य प्रदेश के खिलचीपुर थाना पुलिस की सूचना पर भालता थाना पुलिस करीब आधा दर्जन नामजद आरोपी अपहर्ताओं की तलाश में जुटी है.