अलवर राजस्थान

मामूली झगड़ा हुआ लाठी-भाटा जंग में तब्दील, बुजुर्ग महिला की मौत

अलवर:(देवराज सिंह चौहान) जिले के बानसूर के गांव लालपुरा में खेत में फव्वारों को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई, जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गांव लालपुरा में खेत में फव्वारे बदलने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि झगड़ा लड़ाई में बदल गया.

झगड़े में एक महिला की जान चली गई और दो जने घायल हो गये, जिनको बानसूर अस्पताल लेकर आये, जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और एक पुरूष और लड़की घायल है, जिनका इलाज जारी है.

वहीं, मतृक महिला के बेटे ने बताया कि झगड़े की सूचना बानसूर पुलिस को और कंट्रोल रूम को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस रात्रि को मृतक को अस्पताल में लाने के बाद पहुंची.

वहीं, अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते मृतक महिला के शव को देर रात्रि तक मोर्चरी में नहीं रखवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक महिला के बेटे ने बताया कि गांव के खेत में फव्वारे बदलने को लेकर विवाद हुआ और दूसरे पक्ष के लोगों ने हम पर हमला कर दिया, जिससे मेरे और मेरी माता के चोट आई, चोट आने के बाद मेरी माताजी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, जिसको अचेत अवस्था में बानसूर अस्पताल लेकर आए तो उनकी मौत हो गयी.

मृतक महिला के बेटे ने कहा कि झगड़े की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, लेकिन वहां किसी ने फोन तक नहीं उठाया और ना ही पुलिस मौके पर पहुंची.