पुलिस ने एक साथ दर्ज की 4000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR
नई दिल्ली/मुंबई : (देवराज सिंह चौहान) महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले के चालीस गांव पुलिस स्टेशन ने एक साथ 4 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह केस पुलिस पर पथराव, शांति भंग करना, पुलिस की गाडि़यों में आग लगाने जैसे मामलों में शामिल होने जैसे आरोप में दर्ज किया गया है.
इस मामले में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं, वो ज्यादातर बहुजन क्रांतिमोर्चा, भीम आर्मी और संविधान बचाओ समिति के सदस्य हैं.
दरअसल, कल यानि बुधवार को महाराष्ट्र में CAA और NRC के विरोध में बंद बुलाया गया था. उसी बंद में महाराष्ट्र के धुले के चालीस गांव इलाके में दोपहर के बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने जमकर बवाल किया था. पुलिस को हालात संभालने के लिए गोलियां तक चलानी पड़ी थीं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया था.