गैंगस्टर्स के साथ पुलिसकर्मियों की पार्टी की तस्वीरें वायरल, 2 सस्पेंड और 1 का डिमोशन
कोटा: (देवराज सिंह चौहान) गैंगस्टर्स के साथ रिश्ते निभाना और पार्टियां करना, दो पुलिसकर्मियों को इतनी भारा पड़ा कि सीआई और ASI दोनों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. वहीं एक ASI का डिमोशन कर वापस हेड कांस्टेबल बना दिया गया.
पुलिस प्रशासन ने एक दिन में दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये 3 बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग को मैसेज दे दिया है कि अब वर्दी में छुपे गुंडों की खैर नहीं है. कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दरसअल, बदमाशों और अपराधियों से पुलिसकर्मियों की सांठ-गांठ की लगातार शिकायतें पुलिस मुख्यालय को मिल रहीं थी, जो पुलिस की छवि को किश्त दर किश्त धूमिल कर रहीं थी. भले ही बोलचाल में अपराधियों में खौफ़ और आमजन में विश्वास का नारा पुलिस देती रही हो लेकिन हाल ही में गैंगस्टर्स के साथ पार्टी करने की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ को बताने के लिए काफी थी कि कुछ पुलिसकर्मी आपराधिक प्रवत्तियों में लिप्त हैं. जब बदमाश और पुलिसकर्मी “हमप्याला” हो जाएं तो फिर वर्दी का खौफ नामुमकिन है. इन तस्वीरों के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.
तस्वीरों में सीआई जोधाराम गुर्जर और कोटा ग्रामीण पुलिस में तैनात ASI अजीत मोगा कुख्यात भानू गैंग के सदस्य हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी जिसका हाल ही में शिवराज गैंग ने मर्डर कर दिया था, के साथ गोवा में पार्टी की तस्वीरें सामने आई थी. वहींं विज्ञान नगर थाने में तैनात ASI सूर्यवीर सिंह, हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह, गनर वीरेंद्र और जितेंद्र तथा एसपी ऑफिस में तैनात देशबंधु की शिवराज गैंग के गुर्गों के साथ एक फार्म हाउस पर पार्टी करने की तस्वीरें सामने आने के बाद कोटा डीआईजी रवि दत्त गौड़ ने इन सभी को निलंबित कर दिया था और जांच शुरू की गई थी.
जांच के दौरान पुलिस को इन सभी पुलिसकर्मियों और अपराधियों के गठजोड़ के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. ये सभी पुलिसकर्मि किसी न किसी रूप से इन बदमाशों के साथ मिलकर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थे.
पुलिसकर्मी नंबर 1- सीआई जोधाराम गुर्जर को 23 अगस्त 2014 में डोडा पोस्त का ट्रक छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपये की घूस लेते कोटा एसीबी ने ट्रेप किया था, जिसकी गोवा में हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी के साथ पार्टी करने की तस्वीरें सामने आई थी.
पुलिसकर्मी नंबर 2- ASI सूर्यवीर सिंह, जो कि वर्तमान में विज्ञान नगर थाने में पदस्थापित था. जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में जेल की यात्रा भी कर चुका हैं. इसके खिलाफ भी धमका कर जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज हैं इसकी और शिवराज गैंग के गुर्गों की फार्म हाउस ओर पार्टी करने की तस्वीरें सामने आई थी और ये फार्म हाउस जिसकी कीमत कई करोड़ों में है, ये भी इसी ASI सूर्यवीर सिंह का बताया जा रहा है. इसे भी डीजीपी ने बर्खास्त किया है.
पुलिसकर्मी नंबर 3- ASI अजीत मोगा, जो अब तक ग्रामीण पुलिस में ASI था इसका डिमोशन किया गया है और इसे वापस हैड कॉन्सटेबल बना दिया गया है. इसके भी हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी के साथ गोवा में पार्टी करने की तस्वीरें सामने आई थी. वहीं अभी हैडकंटेबल बलवीर सिंह, गनर जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र और देशबंधु फिलहाल सस्पेंड चल रहे हैं.
पूर्व में एसपी दीपक भार्गव ने भी हेड कांस्टेबल रविंद्र मालिक को बर्खास्त किया था, जिसकी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई थी. हिस्ट्रीशीटर कल्लू कुलदीप के साथ तस्वीरें और प्रॉपर्टी विवाद में फायरिंग करवाने के मामले में नाम आया था.
मुख्यालय से हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी कड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन अब अपने इरादे साफ कर चुका है कि वर्दी में छुपे गुंडे अब ज्यादा दिन पुलिस का रौब आमजन पर नहीं जमा कर अवैध धंधे नहीं कर पाएंगे. मुख्यालय द्वारा चलाये गए इस सफाई अभियान से कहीं न कहीं पुलिस की गिरती साख को संबल मिलेगा.