मध्यप्रदेश रतलाम

अस्थियां लेने श्मशान पहुंचा परिवार, चिता के पास पहुंचते ही उड़े होश

रतलाम: (देवराज सिंह चौहान)  रतलाम में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. चोरी ऐसी वैसी नहीं बल्कि अस्थियों की हुई है. जब अस्थियां नहीं मिली तो परिजनों ने डायल 100 पर शिकायत कर दी है. जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है.

जिले के जावरा क्षेत्र के गेहलोत परिवार में बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद उनका सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया था. बुधवार को जब परिजन अस्थियां लेने शमशान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. चिता से मृतक की अस्थियां चुनने लगे तो उनके हाथ सिर्फ राख ही लगी. अस्थियां वहां गायब थीं. इस पर परिजन हंगामा करने लगे. घटना को लेकर समाज के पंचों व पुलिस को श्मशान बुलाया. परिजनों ने पुलिस से अस्थियां चोरी की शिकायत भी कर दी.वहीं कुछ लोग इस मामले को परिवारिक कलह से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल, परिवार के कुछ लोगों में आपसी विवाद था. महिला की मृत्यु पर जब दूसरा पक्ष श्मशान पहुंचा था तब भी एक पक्ष के लोगों ने शव के अंतिम दर्शन नहीं करने दिए थे. ऐसे में पहला पक्ष दूसरे पर अस्थियां चोरी का आरोप भी लगा रहा है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.