माली समाज की बैठक संम्पन
सारंगपुर। शनिवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर तलेनी पर फूलमाली समाज परगना पंचायत की बैठक रखी गई थी। जिसमें मुख्य बिंदु सम्मेलन पर विचार एवं नए प्रथम अध्यक्ष का चुनाव था जिसमें सर्वसम्मति से परगना से लक्ष्मीनारायण पढ़ाना वालों को अध्यक्ष चुना गया एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष के रुप में रूपाराम पुष्पद को चुना। सम्मेलन 1 मई शुक्रवार 2020 को समाज जन द्वारा तय की गई जिसमें परगना की तरफ से उपस्थित ग्रामीण जन तलेनी तारागंज बाबल्डिया इकलेरा मंडोदा दुधाना पढाना इकलेरा उदनखेडी आदि गाँव के लोग उपस्थित थे।
Views Today: 14
Total Views: 774