देश सारंगपुर

अतिशय क्षेत्र बड़े मंदिर में नव वर्ष पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान

सारंगपुर। नव वर्ष पर अतिशय क्षेत्र महावीर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दिनांक 1 जनवरी 2020 बुधवार प्रातः सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित महेश जैन बज के सानिध्य में मंदिर में विश्व शांति के लिए शांतिनाथ मंडल विधान पूजन होगा। समाजसेवी महावीर रघु जैन ने बताया कि नई युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति की और जाने से रोकने के लिए साथ ही धर्म धारा से जोड़ने के लिए समाजसेवी शांतिलाल जैन मामा के परिवार की और से विधान पूजन विभिन्न कार्यक्रम होंगे साथ ही सभी धार्मिक कार्यक्रमों के पश्चात मंदिर प्रांगण में सारंगपुर सकल दिगंबर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम होगा शांतिनाथ मंडल विधान एवं सभी धार्मिक कार्यक्रम में आयोजक करता शांतिलाल जैन मामा एवं सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन होंगे। महावीर दिगंबर मंदिर कमेटी अध्यक्ष लतेश सिंघाई ने समाज जन से आग्रह किया की सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर नव वर्ष को मंगलमय बनाएं नई पीढ़ी को नया संदेश दे।