देश सारंगपुर

सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए चंद्रशेखर की रिहाई के लिए भीम आर्मी ने ज्ञापन सौंपा

सारंगपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन और नाजी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ तथा विगत 20 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के विरोध में गिरफ्तार किए गए भीमआर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को रिहा करने की मांग को लेकर पदाधिकारियों द्वारा सारंगपुर तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग करते हुए सीएए और एनआरसी को बाबा साहब के संविधान का उल्लंघन बताते हुए भीमआर्मी तहसील अध्यक्ष रामेश्वर मालवीय ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी मनमानी करते हुए संविधान को तार-तार कर रही है जैसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस काले कानून का पोर जोर विरोध करेंगे, क्योंकि सीएए और एनआरसी व एनपीआर देश विरोधी है। नाजी अध्यक्ष धर्मेंद्र मांडले ने भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर को देश को तोडने वाला काननू बताते हुए राष्ट्रपति से सभी कानून को रद्द करने की मांग रखी। श्रीमांडले ने कहा कि इन निर्णयो में भाजपा सरकार की देश तोडने, संविधान समाप्त करने और मनुवादी व्यवस्था लागू करने वाले मंशा नजर आती है जिसे हम कतेई स्वीकार नहीं करेंगे। ज्ञापन देने वालो में  अर्पित राज, रामप्रसाद वर्मा, मुकेश मालवीय, रामेश्वर मालवीय, रविराज, करण मालवीय, अर्जुन मालवीय आदि भीम आर्मी और नाजी संगठन के सदस्य व पदाकिारी शामिल थे।